(www.arya-tv.com) जेईई एडवांस परीक्षा पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है। आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए तय पाठ्यक्रम को संशोधित किया गया है। इसके तहत परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में कुछ टॉपिक्स में परिर्वतन किया गया है। अब जेईई एडवांस परीक्षा 2023 नए सिलेबस के आधार पर आयोजित की जाएगी। वहीं रिवाइज्ड पाठ्यक्रम से संबंधित डिटेल्ड नोटिफिकेशन के संबंध में ऑफिशियल वेसबाइट jeeadv.ac.in पर जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स साल 2023 में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं।
JEE Advanced 2023: जेईई रिवाइज्ड सिलेबस को ऐसे करें डाउनलोड
जेईई रिवाइज्ड सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, Revised syllabus to be followed from JEE Advanced 2023 संशोधित पाठ्यक्रम ऑनलाइन है। अब यहां क्लिक करके संशोधित पाठ्यक्रम की जांच करें। फिर उम्मीदवारों को “जेईई (एडवांस 2023 ) से संशोधित पाठ्यक्रम प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करना चाहिए। पाठ्यक्रम पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद उम्मीदवार चाहें तो नीचे उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।