इस नेता ने मौलाना शहाबुद्दीन और धीरेंद्र शास्त्री को बताया भाजपा का जोकर

# ## UP

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश भक्ति किसी गीत या गाने से साबित नहीं होती। कहा कि सरकार का हाथ उनके ऊपर है इसलिए बड़पोलनपन आ गया है।शैकत अली ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मेरठ की धरती पर जिन स्वतंत्रता सेनानियों की तख्तियां लगी हैं, क्या वे देशभक्त नहीं थे। शामली से लेकर लाहौर तक जिनको अंग्रेजों ने फांसी दी, क्या वे देशभक्त नहीं थे। उनकी ज़िंदगी में क्या मस्जिदों में राष्ट्रगान बजता था। यह कौन सा पैमाना है देशभक्ति का। धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मैं मुस्लिम राष्ट्र बनाने की बात कह दूं तो जेल हो जाएगी, लेकिन हिंदू राष्ट्र बनाने की बातें खुलेआम की जा रही हैं।

धीरेंद्र शास्त्री भीड़ जुटाने का फायदा उठा रहे हैं। जहां डमरू बजता है वहां भीड़ इकट्ठा हो जाती है, ठीक वैसा ही यहां हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा के पास 302 सांसद थे तो हिंदू राष्ट्र का बिल क्यों नहीं लाया गया। मौलाना शहाबुद्दीन को भी बीजेपी का मोहरा बताया। कहा कि जैसे धीरेंद्र शास्त्री बीजेपी के जोकर हैं, वैसे ही मौलाना शहाबुद्दीन भी बीजेपी के जोकर हैं। इनसे जो भी बुलवाया जाता है, वह बीजेपी ही बुलवाती है।