दीवार में सेंध लगाकर जैवरात चुराकर ले गए चोर

# ## National

(www.arya-tv.com) रमेड़ी स्थित छंगा चौराहे के पास चोरो ने मकान की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।जिसमें चोरो ने जेवर सहित लाखों रुपए पार कर दिए हैं।

मामला हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के रमेड़ी स्थित छंगा चौराहे का है। जहाँ चोरो ने अपनेश पटेल के घर की कच्ची दीवार पड़ोसियों के यहाँ से गिराकर जेवर व नकदी चोरी कर ले गए।वही ग्रह स्वामी ने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए कहा के पहले भी 2,3 बार दीवार तोड़ने का प्रयास किया गया।

जिसकी उन लोगो ने कोतवाली में शिकायत भी की पर कोई कार्यवाही न होने से चोरो के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने मौका पाकर दीवार गिरा दी। चोरी कर ली। पीड़ित ने 112 नम्बर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।वही गायत्री पटेल में बताया के अलमारी में डिब्बी में रखी हुई सोने की चेन उनकी झुमकी व 20 हजार रुपये लेकर चोर फरार हो गए है। पीड़ितों ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगायी है।