ज्ञानवापी मामले में अब अगली 21 मार्च को सुनवाई:वाराणसी कोर्ट में आज होनी थी सुनवाई

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी जिला न्यायालय में श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी मामले में नई तारीख मिली है। आज जिन चार 4 मामलों की सुनवाई होनी थी। वह अब 21 मार्च को होगी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश और सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्टट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में बहस होनी थी।

जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश के कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर के बचे हिस्से की सर्वे कमिश्नर की कार्यवाही में मिले कथित शिवलिंग पूजने की अनुमति और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की राग-भोग की अर्जी पर हियरिंग थी।

पहले से ही पूरी संभावना जताई जा रही थी कि अगली तारीख मुकर्रर कर दी जाएगी। पिछली सुनवाई के दौरान प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने इन प्रार्थना पत्रों में आपत्ति दाखिल की थी।

किरन सिंह मामले की सुनवाई

सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्टट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में ज्ञानवापी परिसर में पूजा के अधिकार पर सुनवाई होनी थी। यह केस किरन सिंह की ओर से दाखिल वाद से जुड़ा है। इसी कोर्ट में एक अन्य मामले को लेकर अर्जी लगाई गई थी।

ज्ञानवापी के 7 मामलों की सुनवाई कल
जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने कल ज्ञानवापी से जुड़े 7 मुकदमों प सुनवाई होनी है। शृंगार गौरी के नियमित-पूजन की मांग करने वाली चारों वादिनी महिलाओं की ओर से यह अर्जी दाखिल की गई थी।