सावन में न हो बवाल, यूपी-उत्तराखंड पुलिस ने मिलाया हाथ

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) सावन के पहले दिन ही बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद बरेली पुलिस अब चौकन्ना हो गई है। खुफिया विभाग की रपोर्ट के अनुसार इस बार सावन पर बरेली में खुराफात होने की आशंका है। सावन के पहले ही दिन बिरियानी की दुकान के बाद हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद अब बरेली के अफसर चौकन्ना है।

इसी के मद्दे नजर बरेली आईजी रमित शर्मा ने यूपी-उत्तराखंड पुलिस के साथ हाई लेवल बैठक की है। जिसमें सावन के दौरान खुराफात रोकने के लिए यूपी और उत्तराखंड पुलिस का एक वाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्णय लिया है। जिसमें सभी बड़े अफसर शामिल होंगे। जिससे सावन के दौरान बरेली में होने वाले खुराफात को कुछ हद तक रोका जा सके।

बिरियानी बवाल के बाद सकते में हैं अफसर

बरेली में गुरुवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बिरियानी की दुकान बंद कराने को लेकर हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद अफसर टेंशन में हैं। वह हर संभव प्रयास कर सावन के दौरान खुराफात रोकने की कोशिश मे लग गए हैं। इसी के तहत बरेली आईजी रमित शर्मा ने एक और कदम बढ़ाया है।

जिसके तहत यूपी और उत्तराखंड पुलिस के बीच कांवड़ यात्रा को लेकर अच्छा तालमेल रहे इसलिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्णय लिया है। इस ग्रुप के माध्यम से हर तरह की जानकारी ग्रुप में दी जाएगी। जब तक कावड़ यात्रा चलेगी, इस ग्रुप पर हर हर मेंबर को अपडेट रहना होगा। ताकि कोई भी जानकारी मिस ना हो। और तुरंत एक्शन लिया जाए, या उस जानकारी को आगे बढ़ाया जाए।

सावन के पहले दिन बवाल पर हॉफ गए अफसर

सावन के पहले दिन बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुए बवाल के बाद बरेली के सभी अफसर परेशान हो गए हैं। जिसके बाद कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर बरेली आईजी रमित शर्मा ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है।

इसके तहत अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्एजेन्सी समन्वय गोष्ठी हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई। इसके तहत अब यूपी से उत्तराखंड के बीच कांवड़ियों की सुरक्ष को लेकर खास नजर रहेगी। इस दौरान किसी ने भी खुराफात या माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यूपी और उत्तराखंड के अफसर हुए शामिल

इस गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक रमित कुमार शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखंड, पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक, जनपद पीलीभीत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंह नगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं हरिद्वार, उत्तराखंड एवं बरेली परिक्षेत्र, मुरादाबाद परिक्षेत्र एवं कुमाऊँ परिक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सक्रीय अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश

इस बैठक मे आगामी कांवड़ यात्रा, अन्तर्राज्यीय सक्रिय अपराधियों, वांछित अपराधियों, ईनामी अपराधियों एवं एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया।

उत्तराखंड पुलिस एवं बरेली एवं मुरादाबाद परिक्षेत्र के बीच में अच्छे समन्वय के लिए इस बैठक में अधिकारियों के द्वारा सुझाव दिये गये एवं अधिकांश में कार्रवाई के लिए सहमति बनी। कांवड़ के सम्बन्ध में बेहतर समन्वय के लिए उत्तराखंड पुलिस, बरेली एवं मुरादाबाद परिक्षेत्र के बार्डर के समबन्धित अधिकारियों के वाट्सअप ग्रुप बनाने का भी निर्णय लिया गया। जिससे खुराफातियों पर लगाम लगाई जा सके।