(Arya- Tv web desk :Lucknow)
Reporter : Praveen
लखनऊ मे बीते करीब एक हफ्ते से 41 से 44 डिग्री के बीच उमस भरी गर्मी में तप रहे लखनऊ के लोगो को आज सुबह बड़ी राहत मिली है। सुबह मे हल्की-हल्की रिमझिम बूंदों के बाद आते जाते बादलों संग गरज-चमक करीब नौ बजे से जोरदार बारिश से लोगों को गरमी से बड़ी राहत मिली
लखनऊ में तड़के ही ठंडी हवाओं के साथ मौसम का मिजाज बदल गया था। दिन निकलते ही लखनऊ के साथ ही आसपास के जिलों में भी बारिश होने ललखनऊ में जोरदार बारिश से भले ही ऑफिस जाने वाले आज बारिश के कारण रास्ते में जगह-जगह फंसे रहे, लेकिन गरमी झेल रहे लोगों को बड़ी राहतरिश के कारण रोजेदारों को भी काफी आराम मिला है।