‘पाठ्यक्रमों को हर-हाल में 30 जून तक समाप्त करें’:अवध विश्वविद्यालय की कुलपति बोलीं

# ## UP

(www.arya-tv.com) डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के शैक्षणिक सत्र के नियमन को लेकर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता एक बैठक हुई। मंगलवार को विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति ने समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक व समन्वयकों के साथ शैक्षणिक सत्र नियमन को लेकर चर्चा की।

कुलपति प्रो. गोयल ने ने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। सभी विभाग शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पाठ्यक्रमों को हर-हाल में 30 जून तक समाप्त करें। जिससे विषम सेमेस्टर की परीक्षा 08 जुलाई से कराई जा सके।

कुलपति ने कहा कि परिसर के पाठ्यक्रमों की परीक्षा शैक्षणिक कैलेंडर की तिथि में ही कराई जाए। इसके लिए समस्त विभागों व परीक्षा विभाग के कर्मियों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि छात्र हित को सर्वोपरि रखते हुए समय से परीक्षा सम्पन्न कराई जाए।

बैठक में परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो चयन कुमार मिश्र, प्रो एसएस मिश्र, प्रो जसवंत सिंह, प्रो अनुपम श्रीवास्तव, प्रो अशोक राय, प्रो विनोद श्रीवास्तव, प्रो शैलेन्द्र कुमार, प्रो सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो अनूप कुमार, प्रो रमापित मिश्र, सहायक कुलसचिव मो सहील, डाॅ. गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ. डीएन वर्मा, डाॅ. सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. सिधु सिंह, डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ. दिनेश कुमार सिंह, डाॅ. दिनेश राव सहित अन्य उपस्थित रहे।