(www.arya-tv.com) कानपुर सदर तहसील के सुरार गांव में तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध कब्जा ढहाने गई टीम पर पूर्व प्रधान ने दर्जनों लोगों के साथ हमला बोल दिया। मारपीट कर बंधक बनाने के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों को खदेड़ तीन को हिरासत में लिया।
वर्तमान प्रधान ने की थी कब्जे की शिकायत
लेखपाल वीर बली ने बताया कि सुरार गांव के वर्तमान प्रधान पंकज यादव ने ग्राम समाज की जमीन पर पूर्व प्रधान पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। तीन दिन पहले एसडीएम अभिनव गोपाल, नायब तहसीलदार प्रियंक सिंह गांव पहुंचे थे, जहां स्थाई और अस्थाई कब्जा देख नायब तहसीलदार को टीम बनाकर अस्थाई अतिक्रमण जेसीबी से ढहाने व स्थाई पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
पूर्व प्रधान ने साथियों के साथ किया हमला
सोमवार दोपहर बाद नायब तहसीलदार प्रियंक सिंह के नेत्रत्व में टीम गांव पहुंची। जेसीबी अतिक्रमण ढहाने लगी तभी पूर्व प्रधान रामकरण यादव ने अपने बेटे व साथियों के साथ हमला कर दिया। इस दौरान कानूनगो राजेश गौतम, लेखपाल वीर बली, दया शंकर पांडे, रवि प्रकाश सहित टीम से हाथापाई कर बंधक बना लिया। पथराव कर दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। किसी तरह पुलिस को सूचना दी गई।
17 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
मौके पर पहुंची सचेंडी पुलिस सभी को गांव से बाहर लेकर आई। सचेंडी थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम सदर अभिनव गोपाल ने बताया कि पूर्व प्रधान समेत उनके साथियों पर 17 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेखपाल संघ ने किया कार्य बहिष्कार का एलान
लेखपाल पर हमले से नाराज उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने कार्य बहिष्कार का एलान किया है। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के मुताबिक मंगलवार को जिले की सभी चारों तहसीलों में लेखपाल कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन भी करेंगे।