रामपुर : करंट लगने से छात्रा की मौत, परिवार में मचा कोहराम

# ## National

 नगर के मोहल्ला भूबरा में एक  बालिका के कूलर से करंट लगने से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है।

नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी रिजवान अहमद की तीन वर्षीय पुत्री नायाब जहां रविवार शाम घर में ही खेल रही थी। उसके हाथ में 2 का सिक्का था। घर में कूलर चल रहा था। अचानक 2 का सिक्का कुलर में गिर गया। बच्ची ने हाथ डालकर कूलर से 2 रुपए का सिक्का उठाने की कोशिश की।

जिससे उसके माथे पर करंट लग गया। उसकी मौके पर ही  मौत हो गई। बालिका की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृत बालिका एक स्कूल में नर्सरी की छात्रा थी।