राज्य सरकार 14 शहरों में चालाने जा रही है 700 इलेक्ट्रि​क बसें, किस राज्य से होगी शुरूआत, और कितनी चलेंगी बसें

# Lucknow UP

(www.arya-tv.com) प्रदेश सरकार आम जन को एक और तौफा देने जा रही है, सोमवार को कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार की मदद से बस संचालन के लिए,लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, वाराणसी, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी एवं बरेली का चयन किया गया है।

लखनऊ समेत 14 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का फैसला किया है। इन शहरों में केंद्र सरकार 45 लाख रुपये प्रति बस की दर से प्रदेश सरकार को अनुदान देगी। वहीं, मथुरा-वृंदावन, गोरखपुर और शाहजहांपुर में बसों का संचालन राज्य सरकार करेगी।

बस संचालन पर करीब 965 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। ‘फेम इंडिया स्कीम-टू’ योजना के तहत 11 शहरों में 600 बसें और राज्य सरकार अपने खर्च से तीन शहरों में 100 बसें चलाएगी।

सरकार का कहना है कि इससे पर्यावरण में बढते प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है और इससे शहरी एवं ग्रामिण क्षेत्रों में लोगों रोजगार मिलेगा। उनको सफर करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा।