(www.arya-tv.com) बरेली भाजपा युवा मोर्चा श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष की बाइक में डायल-112 नंबर की गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसके बाद पुलिस ने आपा खो दिया। भाजपा नेता ने बताया कि मैं कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का प्रतिनिधि हूं।
इस तरह से व्यवहार न करें। इसके बाद सिपाही ने धमकी देते हुए कहा कि तुझे और तेरे मंत्री को भी देख लेंगे। आया कहीं का कैबिनेट मंत्री। कई मिनट तक दोनों तरफ से खूब नोंकझोक हुई। इस दौरान पास में खड़े युवक ने वीडियो बना ली। मंगलवार को सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। ये वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।
सिरौली बस अड्डे की है यह घटना
बरेली में सिरौली के बस स्टैंड चौराहे के पास बाइक खड़ी कर भाजपा युवा मोर्चा के श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनुराग पांडे मूंग की दाल खा रहे थे। तभी डायल-112 की गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। भाजपा नेता ने विरोध किया तो पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की।
भाजपा नेता ने पुलिस को अपना परिचय देते हुए बताया कि वह कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के प्रतिनिधि भी हैं। यह बात सुनते ही सिपाही ने भाजपा नेता को खूब लताड़ लगाई। वीडियो में सिपाही हाथ उठाकर सीधे खुलेआम धमकी दे रहा है, पास में एक हेड कॉन्स्टेबल और तीसरा पुलिसकर्मी भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर 3 मिनट 24 सेकंड की यह वीडियो सामने आई है।
तुझे और तेरे मंत्री को भी देख लेंगे
भाजपा नेता अनुराग पांडे आप कहकर सिपाही से बोलते दिख रहे हैं, जिसमें भाजपा नेता ने कहा कि मैं माननीय मंत्री जी का प्रतिनिधि भी हूं। इस पर सिपाही ने कहा कि तुझे और तेरे मंत्री को भी देख लेंगे। इस पर सिपाही गाली गलौज भी करता दिख रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि मैं जनता का आम नागरिक हूं, मुझे बोलने का अधिकार है। इस पर सिपाही फिर गाली गलौज करता है।
भाजपा नेता ने कहा कि मैं वर्दी का सम्मान कर रहा हूं। आम आदमी का हक है, आप मेरी गाड़ी ठोक देते हैं। इस बीच दूसरा हेड कांस्टेबल मामले को समझाने का प्रयास करता हूं। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। भाजपा नेता ने आगे कहा कि यह सपा की सरकार नहीं है, भाजपा की सरकार है। एक पार्टी के नेता और विधायक को ऐसे नहीं बोल सकते। सिपाही ने कहा कि जो हो उसे देख लेंगे।
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को अपशब्द कहने और उनके प्रतिनिधि अनुराग पांडे के साथ अभद्र भाषा का व्यवहार व गाली गलौज करने के मामले में सिपाही रोबिन सिंह को निलंबित कर दिया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि यूपी-112 की पीआरवी 0164 के कस्बा सिरौली की गाड़ी के भाजपा नेता अनुराग पांडेय की बाइक टकराने पर कहासुनी हुई। अनुशासनहीनता के चलते सिपाही रोबिन सिंह पर कार्रवाई की गई है।