पहलवानों के समर्थन में उतरे 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी, बोले- ऐसी हालात में देखकर बहुत बुरा लगा

National

(www.arya-tv.com) कपिल देव की अगुवाई में 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक बयान जारी कर पलवानों के प्रदर्शन का समर्थन जताया है। इसी के साथ पूर्व क्रिकेटरों ने उम्मीद जताई है कि मसला जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि चैंपियन पहलवानों को ऐसे हालात में देखकर बहुत बुरा लग रहा है। खासकर, हम लोग इस बात से सबसे ज्यादा चिंतित हैं कि हमारे पहलवान मेडल को गंगा में बहाने जा रहे हैं, यह बेहद दुखद है। यह मेडल हमारे पहलवानों को आसानी से नहीं मिला है, इसके लिए उन्होंने सालों तक त्याग के साथ-साथ समर्पण दिखाया है, तब जाकर उन्होंने मेडल जीता है। हमारी मांग है कि इस मामले का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए।

बता दें कि साक्षी मलिक, बंजरंग पूनिया और वीनेश फोगाट समेत कई पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बृजभूषण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का भी आरोप लगया है।

इसके अलावा पूर्व क्रिकेटरों के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हमारे पहलवानों ने अपनी मेहनत से देशवासियों को खुश होने के कई अवसर दिए, लेकिन अब इस हालात में देखकर बेहद बुरा लग रहा है। हम चाहते हैं कि इस मसले का जल्द से जल्द समाधान हो।

वहीं आज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों सनसनीखेज आरोप लगाया है। जिसमें एक महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि उसने जिस दिन एक बड़ी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था, उसी शाम डब्ल्यूएफआई चीफ ने उसे अपने कमरे में बुलाकर उससे यौन संबंध बनाने की मांग की। इस मौके पर उन्होंने उसके लिए न्यूट्रीशन सप्लीमेंट खरीदने का वादा किया था।

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक्शन नहीं होने और 28 मई को जंतर मंतर पर हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने मेडल गंगा में बहाने का मंगलवार को ऐलान किया। इसके बाद ये खिलाड़ी हरिद्वार के हर की पौड़ी पहुंचे। यहां ये सभी खिलाड़ी काफी भावुक नजर आए। इसी दौरान विपक्षी नेताओं और बीकेयू के राकेश टिकैत ने उनसे मेडल नहीं बहाने की अपील की।