सियासत के साथ तस्वीर भी बदली, वसुंधरा का हटाया बीजेपी कार्यालय से फोटो, 25 सालों के सफर का अंत तो नहीं ?

# ## National

(www.arya-tv.com) राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल का राज आते ही अब सियासत की फिजा भी बदल गई है। दो बार की मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे के अब राजस्थान में युग समाप्त होने को लेकर जमकर चर्चा हो रही हैं।पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से एक रात पहले ही भाजपा कार्यालय से वसुंधरा राजे की फोटो लगे हुए होर्डिंग्स उतार दिए गए।

पिछले कई सालों तक इन होर्डिंग्सों पर वसुंधरा राजे और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ की फोटो दिखाई देती थी। लेकिन अब सियासत बदल चुकी है, तो चेहरे भी बदल गए हैं। वहीं वसुंधरा की फोटो हटाने के साथ सियासत में उनके युग के अंत होने की जमकर चर्चाएं हो रही है।

इस दौरान पीएम मोदी ने बीती देर शाम भाजपा विधायक और पदाधिकारी से संवाद किया। इस संवाद कार्यक्रम में वसुंधरा राजे नदारद रही। जिसको लेकर सियासत में कई मायने निकाले जा रहे हैं।

सियासत में 25 साल पुराने युग का अंत हुआ ?

बीते 25 सालों से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का राजस्थान की सियासत में गहरा प्रभाव रहा है। बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे सबसे लोकप्रिय और जनाधार वाली नेता रही। विधायकों में भी उनके काफी समर्थक है।

लेकिन बीते समय से वसुंधरा और बीजेपी हाई कमान के बीच काफी दूरियां रही। इस दौरान समय-समय पर केंद्रीय नेतृत्व ने इस संकेत को देने की कोशिश की थी कि बीजेपी इस बार राजस्थान में परिवर्तन कर सकती है। यह संकेत वाकई में सच भी साबित हुआ।

जहां 25 सालों की सियासत में राज करने वाली वसुंधरा राजे के सफर पर अंकुश लगाते हुए पार्टी हाईकमान ने नए चेहरे पर विश्वास जताया। हालांकि राजस्थान में लोकप्रिय नेता वसुंधरा राजे को दरकिनार कर नया चेहरा लाना बीजेपी के लिए आसान नहीं था। पिछले दिनों हुए घटनाक्रम के बाद अब इसे सियासत में वसुंधरा युग का अंत माना जाने लगा है।

राज बदला तो, होर्डिंग्स में बदल गए चेहरे

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में होर्डिंग्स पर बीते 25 साल की सियासत में अपना प्रभाव रखने वाली वसुंधरा राजे का चेहरा हमेशा दिखाई दिया। लेकिन इस बार बीजेपी ने पुराने युग को समाप्त कर एक नई शुरुआत की है।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय राजस्थान दौरे को लेकर एक दिन पहले भाजपा मुख्यालय से वसुंधरा राजे समेत नेताओं के होर्डिंग्स हटा दिए गए। उनकी जगह अब पीएम मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और साथ में मुख्यमंत्री भजनलाल, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा की फोटो लगाई गई हैं।

पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं हुईं वसुंधरा राजे

पीएम मोदी के जयपुर आने के बाद शुक्रवार को भाजपा विधायकों के साथ बैठक हुई। बैठक में मीडिया की इंट्री नहीं थी। लेकिन मीटिंग से शामिल होने के बाद भाजपा विधायकों और पार्टी नेताओं ने अंदर हुई बातचीत के बारे में बताया।

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह ने बताया कि बैठक में सभी मंत्री-विधायक, पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। लेकिन पारिवारिक कारणों से वसुंधरा राजे बैठक में मौजूद नहीं थीं। हालांकि इसको लेकर सियासत में कई मायने निकाले जा रहे हैं।