22 लाख की लूट की सूचना देना वाला ही निकला, चोर

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) सिघड़ियां (गैस गोदाम गली) स्थिति टेक्निकल इंस्टीट्यूट एंड ट्रेनिंग टेस्ट सेंटर के संचालक ने मंगलवार की शाम 22 लाख रुपये की लूट होने की सूचना देकर सनसनी फैला दी। बड़ी रकम के लूट की सूचना पर मिलने पर कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच के साथ एसएसपी मौके पर पहुंच गए।

छानबीन में मौके से नौ लाख रुपये, फर्जी स्टैंप पेपर बरामद हुए। संदेह के आधार पर पुलिस ने संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद घर की तलाशी लेने पर संचालक के घर से 20 लाख रुपये नकद व दस्‍तावेज मिले। देवरिया, खामपार के भवानी छापर निवासी संतोष सिंह आदर्श नगर सिघड़िया में प्रवीण कुमार मिश्र उर्फ संजय के मकान में गल्फ टेक्निकल इंस्टीट्यूट एंड ट्रेनिंग सेंटर का संचालन करते हैं। सेंटर के बगल में ही संतोष का मकान है।

करीब सात साल से संचालित सेंटर पर रोजगार की तलाश में विदेश जाने के इच्‍छुक युवकों को प्रशिक्षित करने के साथ ही पासपोर्ट और वीजा भी उपलब्ध कराया जाता है। मंगलवार की शाम सात बजे संतोष ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी कि अपने रिश्‍तेदार अभिषेक सिंह व दो अन्‍य युवकों के साथ कार्यालय में बैठे थे।

इसी बीच दो बाइक से पांच बदमाश पहुंचे। कार्यालय में पहुंचते ही उन्‍होंने सीसी कैमरा और लैपटॉप तोड़ दिया। सभी लोगों को गन प्वाइंट पर लेते हुए बैग में रखे 22 लाख रुपये ले लिए। जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि छानबीन में घटना संदिग्‍ध मिलने पर सेंटर संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

घर व कार्यालय की तलाशी लेने पर 29 लाख रुपये, फर्जी स्‍टैंप पेपर, नोट गिनने की मशीन, स्‍कैनर, पासपोर्ट और प्रिंटर मिले हैं। सभी पहलुओं की जांच चल रही है। जल्‍द ही स्थिति स्‍पष्‍ट हो जाएगी। कैंट क्षेत्र में 22 लाख रुपये की लूट होने की सूचना प्रसारित होते ही शहर में जगह—जगह बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई।

सभी थाना व चौकी प्रभारी ने देर रात तक अपने-अपने क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों के बारे में खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। पुलिस जब टेक्निकल इंस्टीट्यूट एंड ट्रेनिंग सेंटर के आफिस में पहुंची तो सीसी कैमरा व लैपटाप टूटा था। हार्ड डिस्‍क डैमेज होने की वजह से कोई फुटेज नहीं मिला।

जिसके बाद सिंघडि़या गैस गोदाम गली के मकान में लगे सीसी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। एसपी सिटी डा. कौस्‍तुभ ने बताया कि जल्‍द ही गुत्‍थी सुलझा ली जाएगी।  आफिस व घर से बरामद हुए 29 लाख रुपये के बारे में पुलिस ने संतोष सिंह से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बड़ी मात्रा में नकद रुपये रखने की वजह भी नहीं बताया। संदेह है कि संतोष ने विदेश भेजने का भरोसा देकर कई लोगों से रुपये लिए हैं। घर व आफिस वही से बरामद रुपये उन्‍हीं का है। पूरा मामला कबूरतबाजी से जुड़ा है।