नगर आयुक्त ने चारबाग, जियामऊ, स्टेशन रोड एवं लक्ष्मण मेला बंधा मार्ग का निरीक्षण किया

Lucknow
  • नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने चारबाग, जियामऊ, स्टेशन रोड एवं लक्ष्मण मेला बंधा मार्ग का निरीक्षण किया

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने चारबाग, जियामऊ, स्टेशन रोड एवं लक्ष्मण मेला बंधा मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अमित कुमार अपर नगर, डाॅ0 अर्चना द्विवेदी अपर नगर आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान स्टेशन मार्ग पर प्रातः 8.30 बजे तक नियमित सफाई हुई नहीं पायी गयी। रतन स्क्वायर के सामने मुख्य मार्ग के किनारे मलबा एकत्रित पाया गया। विकासदीप के पास जाली के अन्दर कूड़ा एकत्रित पाया गया। चारबाग स्थित रेलवे रेस्ट कैम्प कालोनी में सड़क फुटपाथ पर निष्प्रयोज्य वाहन खड़े हुए पाये गये।

इस सम्बन्ध में जोनल अधिकारी जोन-1 को प्रातः 8.00 बजे तक समस्त मुख्य मार्गो की सफाई कराये जाने के लिए निर्देशित करते हुए तत्काल मलवा उठान एवं सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही जोनल अधिकारी जोन-5 को रेलवे के सक्षम अधिकारी से समन्वय स्थापित कर निष्प्रयोज्य वाहन को हटवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विक्रमादित्य वार्ड स्थित ग्राम जियामऊ में स्थित रिक्त भूमि पर कूड़ा एकत्रित पाया गया। मौके पर उपस्थित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को तत्काल स्थल से कूड़ा हटवाये जाने के निर्देश दिेये गये। उक्त रिक्त भूमि के स्वामित्व के सम्बन्ध में जानकारी करने पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त महोदय द्वारा मौके पर उपस्थित अपर नगर आयुक्त-ए0डी0 को भूमि की पैमाइश कराकर इसके स्वामित्व के सम्बन्ध में आख्या पे्रषित किये जाने के निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त नगर निगम लखनऊ द्वारा 8 जोनों में सफाई कार्य के पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित कर जोन-1 अंतर्गत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड अन्तर्गत ख्यालीगंज, जोन-2 अंतर्गत मोतीलाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त वार्ड में सब्जी मण्डी से लेकर गुरू नानक मार्केट होते हुए चारबाग तिराहे तक, जोन-3 अंतर्गत कदम रसूल व अयोध्यादास द्वितीय वार्ड में पक्के पुल से लेकर बंधा रोड होते हुए ईकोग्रीन ट्रांसफर स्टेशन तक, जोन-4 अन्तर्गत चिनहट प्रथम वार्ड में गंगा बिहार व सुल्तानपुर रोड स्थित अर्जुनगंज, जोन-5 अन्तर्गत रामजी लाल नगर वार्ड में श्रंगार नगर व श्रीनगर, जोन-6 अन्तर्गत अशरफाबाद वार्ड में हरिजन बस्ती, शाहागज व चैक कालीजी वार्ड में सोंधी टोला व लाजपत नगर , जोन-7 अन्तर्गत छठ पूजा हेतु चिन्ति पार्काे, जोन-8 अंतर्गत शारदा नगर द्वितीय में साऊथ सिटी ए-ब्लाक में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

उक्त अभियान के दौरान खाली प्लाटों पर एकत्रित कूड़े का उठान, नालियों, पार्को आदि की सफाई, चिन्हित कूड़ा स्थलों के अतिरिक्त अन्य पड़ाव स्थलों को समाप्त कराये जाने की कार्यवाही करायी गयी।