(www.arya-tv.com) कानपुर के कल्याणपुर में एक सुपारी किलर ने एडवांस वापस मांगने पर प्रेमिका के पति को मारने की सुपारी देने वाले युवक को ही मार डाला। दलहन क्रॉसिंग पर हत्या के बाद फेंके गए युवक के शव की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। हत्यारोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज से हत्यारे तक पहुंची पुलिस
कानपुर देहात के अकबरपुर बारा में रहने वाले डाककर्मी रमेश चंद्र के बेटे सरमन (25) का शव 9 जुलाई को कानपुर की दलहन अनुसंधान संस्थान की क्रॉसिंग के पास खेतों में मिला था। वह कानपुर में किराए मकान में रहकर नौकरी और पढ़ाई दोनों कर रहा था। परिवार के लोगों ने शव की शिनाख्त करने के बाद शादीशुदा प्रेमिका प्रीति और उसके पति सुनील व अन्य लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस को प्रेमिका और उसके पति को हिरासत में लिया, लेकिन पूछताछ में कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर छोड़ दिया था।
कल्याणपुर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि सीसीटीवी की जांच से उन्हें सरमन के साथी दीप सिंह का सुराग लगा। पुलिस नेरतनापुर, सरैया थाना ठठिया निवासी दीप को उठाकर सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि सरमन ने दीप को 20 हजार में प्रेमिका के पति सुनील के मर्डर की सुपारी देने के साथ ही 10 हजार रुपये एडवांस दिए थे। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए 9 जुलाई की शाम सरमन और दीप सुनील की रेकी कर रहे थे, लेकिन वह दलहल वाले रास्ते से रोज की तरह शाम को नहीं गुजरा। इस पर सरमन ने दीप से इंतजार करने को कहा। लेकिन दीप के इनकार करने पर सरमन ने एडवांस दिए 10 हजार मांगे। इस पर विवाद होने लगा। इसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया और दीप ने सरमन का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी दीप को शुक्रवार शाम को अरेस्ट कर लिया। अब शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।