पंतग की दुकान में आग लगने से दंपति की मौत:अयोध्या में झुलसे दंपति को दरवाजा तोड़कर लोगों ने बाहर निकाला

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में हनुमानगढ़ी चौराहे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई। हादसे में दंपति की मौत हो गई है। कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र के रमेश पतंग स्टोर में आग लगने से हादसा हुआ। घटना में रमेश गुप्ता (45) और उनकी धर्मपत्नी ऊषा देवी (42) की मौत हो गई।

आग से झुलसे दंपति को दरवाजा तोड़कर निकाला

घटना रात 12 बजे की है। लोगों को इस घटना की जानकारी दुकान में दीपाली के बचे पटाखे दगने की आवाज से हुई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होने की चर्चा है। तेज आवाज के बाद वहां पहुंचे पड़ोसियों ने आग बुझाने के बाद आग से झुलसे दंपति को दरवाजा तोड़कर निकाला। पीड़ितों को श्रीराम अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें दशरथ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक रमेश की एक मकान जैन मंदिर चौराहे पर भी है। यहां उनका 22 साल का पुत्र अक्षय गुप्ता सोने चला गया था। उन्होंने घटना के पीड़ितों को तत्काल सहायता दिए जाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि घटना बेहद दुखद है और उसकी जांच की जा रही है।