रक्तदान के लिए आर्यकुल के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह को राज्यपाल ने सम्मानित किया

Lucknow

बिजनौर स्थित आर्यकुल कालेज को रक्तदान के क्षेत्र में लगातार योगदान के लिए कालेज के ​प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह को उ.प्र.की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, कुलपति केजीएमयू सोनिया नित्यानंद, प्रमुखा सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने कहा कि आर्यकुल द्वारा वर्ष 2007 से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में अपना योगदान दिया जा रहा है।

आर्यकुल द्वारा केजीएमयू और पीजीआई के रक्तदान विभाग से लगातार संपर्क करके विद्यालय में कैम्प लगाकर बच्चों और शिक्षकों के योगदान से इस पावन कार्य में सफल रहा है। इसके साथ ही भविष्य में भी रक्तदान के विद्यालय लगातार कार्य करता रहेगा। श्री सिंह ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा की व्यक्ति प्रत्येक 3 माह बाद रक्तदान कर सकता है और रक्तदान करने से उसके शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है बल्कि नई शोधों में यह बात सामने आई है कि जिन लोगों द्वारा निरंतर रक्तदान किया जाता है वह कई बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं इसलिए जनमानस के बीच में इस धारणा को कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार का नुकसान होता है इसको दूर करने का प्रयास करना चाहिए और रक्तदान को समाज में बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर कालेज के ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी,शिक्षा एवं पत्रकारिता विभाग की उप निदेशक डॉ.अंकिता अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।