सीएए-एनआरसी की वापसी को लेकर सरकार ने दिया जवाब, किसी गलतफहमी में न रहें

National

(www.arya-tv.com) केंद्र ने विवादित कृषि कानून क्या वापस लिए दो अन्य विवादित कानूनों- सीएए और एनआरसी की वापसी की मांग करने वालों को भी उम्मीद जाग गई है। इन दोनों कानूनों के खिलाफ भी देश के विभिन्न हिस्सों में लंबे समय तक आंदोलन चले थे। हालांकि शनिवार को केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सीएए व एनआरसी वापसी की मांग करने वालों को खरी-खरी सुना दी। 

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है। अब वह सीएए व एनआरसी वापसी की मांग को हवा दे रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग इन दोनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, वे गलतफहमी के शिकार हैं। 

पीएम मोदी ने गुरु पर्व पर किया था एलान
पीएम मोदी ने शुक्रवार को गुरु पर्व के अवसर पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की अचानक घोषणा की थी। पीएम ने इन कानूनों के लाभ किसानों को नहीं समझा पाने के लिए उनसे माफी भी मांगी। पीएम ने कहा था कि ये कानून किसानों के फायदे के लिए थे, लेकिन हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद हम किसानों के एक वर्ग को मना नहीं पाए, हमारी तपस्या में कमी रह गई। तीनों कृषि कानूनों का लक्ष्य किसानों, खासकर छोटे किसानों को मजबूत बनाना था।