राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार को अब चीनी कब्जे की सच्चाई भी मान लेनी चाहिए

National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को चीन मामले पर सरकार को निशाने पर लिया। राहुल ने कहा कि सरकार को अब चीनी कब्जे की सच्चाई को भी अब स्वीकार किया जाना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले साल बनाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और आंदोलनकारी किसानों व विपक्षी दलों की मांग पर सहमति जताते हुए राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया- चीनी कब्जे की सच्चाई को भी अब स्वीकार किया जाना चाहिए। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने चीन के साथ एलएसी पर मौजूदा स्थिति को लेकर सरकार से सवाल करते रहे हैं। 

भारत-चीन बातचीत पर सहमत
भारत और चीन गुरुवार को पूर्वी लद्दाख में एलएसी से लगते संघर्ष वाले स्थानों पर सहमति बनाने के लिए जल्द से जल्द 14वें दौर की सैन्य वार्ता करने पर सहमत हुए। भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध पिछले साल 5 मई को पैंगोंग झील क्षेत्रों में एक हिंसक झड़प के बाद भड़क गया था। इसके बाद दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे हजारों सैनिकों के साथ-साथ भारी हथियारों से अपनी तैनाती बढ़ा दी थी।

पिछले साल 15 जून को गलवान घाटी में एक घातक झड़प के बाद तनाव बढ़ गया था। सैन्य और राजनयिक वार्ताओं के के बाद दोनों पक्षों ने फरवरी में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे और अगस्त में गोगरा क्षेत्र में सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया पूरी की। अभी एलएसी पर दोनों देशों के लगभग 50 से 60 हजार सैनिक हैं।