त्रिवेणी एक्सप्रेस में छात्रा से सिपाही ने की छेड़छाड़:अरेस्ट

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  त्रिवेणी एक्सप्रेस में एक छात्रा से छेड़खानी की गई। छात्रा के मुताबिक, छेड़खानी करने वाला पुलिस का सिपाही था। वो उसकी बोगी में मौजूद था। उसने अश्लील कमेंट्स किए। छात्रा के जवाब नहीं देने पर उसने अश्लील तरीके से छुआ। इसके बाद छात्रा ने विरोध किया। बरेली स्टेशन पहुंचने के बाद GRP थाने में तहरीर भी सौंप दी। सिपाही तौफीक के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है। बरेली रूट पर चलने वाली ट्रेनों में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। करीब 30 दिन पहले भी ट्रेन में मोबाइल चोरी के शक में पीट-पीटकर युवक की हत्या करके शव को शाहजहांपुर के पास फेंका गया था।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा पीलीभीत जा रही थी

शुक्रवार को जीआरपी थाने पहुंची 17 वर्षीय छात्रा ने बताया कि मैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हूं। पीलीभीत स्थित अपने घर जाने के लिए प्रयागराज से ट्रेन संख्या 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस से पीलीभीत जा रही थी। मेरा रिजर्वेशन ट्रेन के कोच संख्या एस-7 की 72 नंबर बर्थ पर था।

छात्रा ने बताया कि जब ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची, तो कोच लगभग खाली हो चुका था। बरेली जंक्शन से ही ट्रेन में पुलिस का एक सिपाही चढ़ा और मेरे पास आकर बैठ गया। ट्रेन बरेली जंक्शन से चल दी और वर्दी पहने सिपाही गलत तरीके से उसको छूने लगा। अकेला देखकर उसके साथ अश्लील हरकत की। मैंने विरोध किया तो अश्लील कमेंट्स किया।

‘किसी ने मेरी मदद नहीं की’
पीड़िता ने बताया कि मैं शोर मचाते हुए दूसरे कोच में गई। वहां कुछ और यात्री बैठे हुए थे। मैंने लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इसी दौरान मैंने देखा कि आरोपी सिपाही ने चलती ट्रेन से मेरा ट्राली बैग नीचे फेंक दिया। सिपाही खुद भी उतर भागने लगा। हमारी ट्रेन बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंच रही थी। मैंने जल्दी से भागकर बरेली सिटी स्टेशन पर बने जीआरपी थाने में शिकायत की। मगर तब तक सिपाही भाग चुका था।
जीआरपी ने मेरी मदद की। रेलवे ट्रैक पर से मेरा सामान बरामद कर लिया । बरेली सिटी जीआरपी ने पूरे मामले की जानकारी बरेली जंक्शन जीआरपी को दी।

फुटेज की मदद से सिपाही को पकड़ा
CCTV फुटेज की मदद से आरोपी सिपाही तौफीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी सिपाही पुलिस लाइन बरेली में तैनात है। कार्रवाई के बाद छात्रा अपने घर के लिए बस से भेजी गई।