(www.arya-tv.com) नगर पंचायत बंथरा के वार्ड नंबर 1 महात्मा गांधी नगर रामचौरा में शनिवार को अध्यक्ष रंजीत रावत के छोटे भाई संदीप रावत के द्वारा पानी की टंकी का शिलान्यास किया गया। वहीं रामचौरा गांव के सभी लोग मौजूद रहें।
संदीप रावत ने कहा पानी की किल्लत होगी कम
संदीप रावत ने बताया की रामचौरा गांव में पानी की एक भी टंकी नहीं है। लेकिन वहां की हलात देखकर और जरूरतो को देखते हुए ये पानी की टंकी रखने का निर्णय लिया गया। अभी पानी की टंकी का शिलान्यास किया गया है। जल्द ही इसका कार्य भी शुरु कर दिया जायेगा। इससे सभी गांव वालो को आसानी से पानी उपलब्ध हो सकेगा। वहीं गांव वाले इस काम को बहुत ही अच्छा बताया। साथ ही ये भी कहा गया कि जिस गांव में पानी की ज्यादा समस्या होगी उस गांव में भी पानी की टंकी लगाई जायेगी।