नाज़ुक हुई अटल बिहारी बाजपेयी की हालत : एम्स

National

(Aryanews:lko): Pratima

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने गुरुवार सुबह एक बयान जारी कर कहा है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की हालत नाज़ुक बनी हुई है और उसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है.सुबह 11 बजे के क़रीब एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर उनकी तबीयत को अभी भी चिंताजनक बताया. अगला मेडिकल बुलेटिन ढाई बजे जारी होगा.एम्स ने अपने बयान में कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की हालत अभी भी नाज़ुक है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अटल बिहारी बाजपेयी को देखने के लिए एम्स पहुंचे हैं. वो बुधवार को भी एम्स गए थे और वहां 45 मिनट तक रुके थे.एक-एक कर कई बड़े नेता भी बाजजपेयी की हालत जानने एम्स पहुंच रहे हैं.बाजपेयी से मिलने पहुंचने वालों में भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन प्रमुख हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी एम्स पहुंचे.बाजपेयी मधुमेह के मरीज़ हैं और एम्स में उनका इलाज एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में 11 जून से चल रहा है.