बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप प्रस्तुत करता है : आनंद द्विवेदी

Lucknow

मोदी सरकार का बजट गरीब, युवा, गांव,अन्नदाता और नारी उत्थान मध्यवर्गीय परिवारो को समर्पित है। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बजट को आत्मनिर्भर भारत का बजट, विकसित भारत का बजट एवं
मोदी जी की गारंटी वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को समर्पित बजट गांव, गरीब, किसान, युवाओं एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए है। यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप प्रस्तुत करता है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत का बजट अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान का संकल्प है। उन्होंने जनकल्याणकारी एवं सर्वसमावेशी बजट के लिए  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई भी दी।