बोरे में मिले शव की 10 दिन बाद भी नहीं हुई पहचान… अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट, लखनऊ में पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

# ## Lucknow

 पारा स्थित विक्रमनगर ओवरब्रिज के नीचे सब्जी मंडी के पास बोरे में मिले युवक के शव की पहचान 10 दिन बीतने के बाद भी नहीं हो सकी। हंसखेड़ा चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पारा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने शिनाख्त के लिए मृतक की तस्वीरों के पंपलेट छपवाकर सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कराए हैं।

इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार, घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। माना जा रहा है कि आरोपी आसपास के ही इलाके के रहने वाले हैं, क्योंकि शव फेंकने के लिए जिस एकांत स्थान का चयन किया गया, उसकी जानकारी केवल किसी स्थानीय अपराधी को हो सकती है।

पारा पुलिस आसपास के तीन थाना क्षेत्रों के पुराने अपराधियों का सिजरा खंगाल रही है। पुलिस का यह भी मानना है कि मृतक संभवतः किसी अन्य प्रांत का निवासी हो सकता है, इसी कारण शिनाख्त में कठिनाई हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी पहचान की कोशिश जारी है।

बताया जाता है कि 15 अक्टूबर को विक्रमनगर ओवरब्रिज के नीचे सब्जी मंडी के पास एक बोरे में लगभग 30 वर्षीय युवक का शव मिला था। उसके मुंह पर टेप चिपका था, हाथ-पैर व गला रस्सी से बंधा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी। पहचान न हो पाने पर पुलिस ने 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।