नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) देश में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ रही है। वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट को भुनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिसका अंदाजा बीते महीने सेल्स के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है।
फरवरी 2021 सेल्स के मामले में अधिकांश कार निर्माताओं के लिए अच्छा महीना था। जिसमें कुल 54,850 इकाइयों की बिक्री हुई है। जो फरवरी 2020 की तुलना में करीब 98.90 प्रतिशत अधिक है।
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़्जा (Brezza) को बीते महीने लोगों ने जमकर खरीदा। फरवरी में ब्रेज्जा की कुल 11,585 यूनिट सेल की गई। वहीं हुंडई की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue) की 11,2444 यूनिट और Kia Sonet की कुल 7,997 गाड़ियां सेल हुई हैं। यानी इस सेगमेंट में ब्रेज्जा और वेन्यू देानों ने ही सेगमेंट में बाजी मारी है।
सी.आर.एम क्या है? इसका प्रयोग क्यों करें? सेल्सफोर्स सी.आर.एम् के प्रयोग से कंपनियों की बिक्री में 38% वृद्धि हुई है। जानें कैसे।
सी.आर.एम क्या है? इसका प्रयोग क्यों करें? सेल्सफोर्स सी.आर.एम् के प्रयोग से कंपनियों की बिक्री में 38% वृद्धि हुई है। जानें कैसे।
भारत की 5 टॉप-सेलिंग सबकाॅम्पैक्ट एसयूवी की सूची:
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा : 11,585 यूनिट
हुंडई वेन्यू : 11,224 यूनिट
किआ सोनट: 7,997 यूनिट
टाटा नेक्सॉन: 7,929 यूनिट
रेनॉल्ट किगर : 3,226 यूनिट
जानकारी के लिए बता दें, टाटा की सबसे सुरक्षित एसयूवी कही जानें वाली नेक्सॉन (Nexon) की फरवरी में 7,929 इकाइयां सेल की गई है। जिसके चलते यह कार बिक्री में चौथे स्थान पर रही। यहां दिलचस्प बात यह है कि 15 फरवरी को लॉन्च हुई Renault Kiger इस सेगमेंट में पांचवे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही है।
जिसकी डिलीवरी महज 4 दिन पहले भारत भर में शुरू की गई है। सेगमेंट की सबसे किफायती एसयूवी कंपनी ने हाल ही में इस छोटी एसयूवी Kiger की डिलीवरी शुरू की और पहले ही दिन 1100 यूनिट्स लोगों को सौंपे गए।
बेहद ही स्टाइलिश लुक और शानदार इंटीरियर से लैस इस कार की कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू होती है। जो इसे सेगमेंट की सबसे किफायती एसयूवी बनाती है।