अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने एसआईआर अभियान के लिए जागरूक किया

Lucknow
  • अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने एसआईआर अभियान के लिए जागरूक किया

अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के पदाधिकारियों द्वारा सैनिक नगर, आजाद नगर आदि आलमबाग, लखनऊ के मोहल्लों में एसआईआर के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया। संस्था के महामंत्री देवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि संगठन की नवम्बर माह की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सामाजिक सरोकारों की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम कुमार चौबे, दया शंकर पाण्डेय प्रदेश सह कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द्र अवस्थी आदि द्वारा घर घर जाकर एसआईआर पूरा करने में लोगों को सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान 25 दिसम्बर तक चलेगा और दिसम्बर माह की बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी! यदि चुनाव आयोग इसकी तिथि आगे बढ़ाता है तो संगठन जनवरी माह में एक दिन महाअभियान चलाने का निर्णय संगठन द्वारा लिया जा सकता है।