दिल्ली से लखनऊ आ रही फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट:अमौसी के पार्किंग स्टैंड में नहीं मिली जगह

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ एयरपोर्ट पर गुरुवार को दिल्ली से आए एक फ्लाइट को लैंडिंग की जगह नहीं मिली। वह कुछ देर हवा में उड़ता रहा। आखिरकार उसे वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट की लैंडिंग दोपहर बाद 3.20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर हुई। उसके बाद लखनऊ में स्थिति सामान्य होने के बाद फ्लाइट ने वाराणसी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए शाम चार बजे उड़ान भरी। इसके कारण यात्रियों के तकरीबन ढाई घंटे बर्बाद हुए। फ्लाइट सेवा देने वाली कंपनी ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर नहीं खाली था एप्रन और पार्किंग स्टैंड
दिल्ली एयरपोर्ट से 136 यात्रियों को लेकर विस्तारा एयरलाइंस फ्लाइट यूके 641 ने गुरुवार दोपहर 2 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरी। फ्लाइट दोपहर 2.46 बजे लखनऊ हवाई क्षेत्र में पहुंची। लेकिन उसी समय लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों और फ्लाइट्स की अधिक संख्या के चलते एप्रन और पार्किंग स्टैंड खाली नहीं थे, जिससे उसे उतरने की इजाजत नहीं मिली। उसके बाद फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

फिर फ्लाइट के पायलट ने वाराणसी एटीसी से संपर्क कर दोपहर बाद 3.20 बजे ​फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा। उतरने के बाद एप्रन विमान खड़ा किया गया और उसमें सवार यात्री विमान में ही बैठे रहे। बाद में लखनऊ में​ स्थिति सामान्य होने पर शाम 4 बजे विमान वाराणसी से लखनऊ के लिए उड़ान भर आया।

अधिकारी बोले- ग्राउंड कंजेशन के चलते किया गया डायवर्ट
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर ग्राउंड कंजेशन के चलते विमान को उतरने की इजाजत नहीं मिली, जिसके चलते विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था। वहां पर स्थिति सामान्य हो जाने के बाद वाराणसी से शाम 4 बजे विमान लखनऊ के लिए प्रस्थान कर ​गया।