तनाव: रूस कभी भी कर सकता है यूक्रेन पर हमला, बाइडन के सलाहकार ने दी चेतावनी

## International

(www.arya-tv.com) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि रूस यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है और अगर जंग की शुरुआत हुई तो मानवता को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि रूस ने महीने के मध्य तक अपनी मंशा के अनुरूप कम से कम 70 फीसदी सैन्य साजोसामान इकट्ठा कर लिया था।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ हमला करने का विकल्प मुहैया कराना है। जेक सुलिवन ने कहा अगर युद्ध छिड़ता है, तो यूक्रेन को बड़ी मानवीय कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन अपनी तैयारियों और प्रतिक्रिया के आधार पर हमारा विश्वास है कि रूस को भी इसके लिए रणनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने आगे कहा कि अब भी एक राजनयिक समाधान संभव है। प्रशासन ने हाल के दिनों में चेतावनी दी थी कि रूस तेजी से यूक्रेन के क्षेत्र पर आक्रमण करने का इरादा रखता है।

राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि खुफिया जानकारी के मुताबिक क्रेमलिन ने यूक्रेन के सुरक्षा बलों द्वारा हमला करने की कहानी गढ़ने के लिए एक विस्तृत साजिश पर काम किया था, ताकि रूस को अपने पड़ोसी के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का बहाना मिल सके।