गर्मियों की छुट्‌टी में बच्चों के लिए समर कैंप:GRM स्कूल में दस दिन का कैंप, बच्चों को कराया जा रहा योगा

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश पड़ने के साथ ही समर कैंप का आयोजन शुरू किया गया है। निजी स्कूलों के अलावा सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्‌टी का बच्चे आनंद ले रहे हैं।

जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर प्रारंभ हो गया है। पहले ही दिन बच्चों की भारी संख्या भी अधिक रही। लड़कों के लिए योगाभ्यास तथा लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस से शिविर की शुरुआत हुई।

रंगोली बनानी भी सिखा रहे शिक्षक

इसके अलावा स्केटिंग, कला, रंगोली, एंब्रॉयडरी, गायन, कैलीग्राफी, कंप्यूटर, क्राफ्ट, पॉट डेकोरेशन, क्ले मॉडलिंग, औरिगमी, फायर फ्री कुकिंग, सलाद सज्जा, टेबल मैनर्स, तबला वादन, गिटार, हारमोनियम, सिंथेसाइजर, कांगो एवम नृत्य कला में से विद्यार्थियों ने कोई दो एक्टिविटी चुनकर अपने व्यक्तित्व का अहम हिस्सा बना रहे हैं।

पढ़ाई से इतर इन गतिविधियों को विद्यार्थी अगले दस दिनों तक सीखेंगे। ये सभी गतिविधियां निशुल्क हैं। शिविर कक्षा चार से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए है। इस दौरान कक्षा 9 से 12 तक की अतिरिक्त कक्षाएं लगाई गईं हैं। शिक्षिकाएं भी रंगोली बनानी सिखा रहीं हैं।

अधिक से अधिक बच्चे हों शामिल

विद्यालय के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने आज शिविर के प्रारंभ में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी गतिविधियां बच्चे यहां सीखेंगे वो निश्चित तौर पर व्यक्तित्व विकास में सहायक होंगी। उन्होंने बताया कि इस सभी गतिविधियों में सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शिविर के समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर जीआरएम जूनियर विंग की कोऑर्डिनेटर विनीता सक्सेना, रजनीश त्रिवेदी और अन्य मौजूद रहे।