यूपी के तापमान में तेजी से गिरावट, 24 घंटे में 8 डिग्री की कमी, आगे और बढ़ेगी ठंड

# ## Environment UP

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में तेजी से गिरावट हुई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान जहां 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. पिछले 24 घंटे के दौरान मुजफ्फरनगर और बरेली सबसे ठंडे जिले दर्ज किए गए हैं क्योंकि बरेली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जबकि मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. वहीं इन दोनों जिलों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि सुबह, रात और शाम को प्रदेश में सर्दी अधिक रहेगी. राजधानी लखनऊ में भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. कहीं पर भी बारिश का पूर्वानुमान अब नहीं है. तूफान का असर भी खत्म हो चुका है. फिलहाल अब प्रदेश में शीत लहर चल रही है, जिसका असर भी नजर आ रहा है.

रातें हो रहीं ठंडी

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अभी फिलहाल दिसंबर के अंत तक न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है जबकि अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहने का पूर्वानुमान है