रामनगरी अयोध्या बन रही सोलर सिटी, NTPC प्लांट से होगी 50 फीसदी पावर सप्लाई

# National

(www.arya-tv.com) रामनगरी अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का अभियान तेज हो गया है। घर-घर सोलर अभियान शुरू करने के लिए रविवार को सर्किट हाउस में यूपीनेडा ने वर्कशॉप का आयोजन किया।

अभियान में नगर निगम के अलावा विभिन्न स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी पीएन पांडे ने बताया कि सोलर रूफटाप योजना के तहत सभी को सोलर पैनल लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

पीएन पांडेय ने बताया कि 150 सरकारी भवनों को सोलर सिस्‍टम से जोड़़ा गया है। नगर निगम ने सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवा दी हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्‍या नगर निगम के सहयोग से घर-घर रूफटॉप योजना के तहत छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

अयोध्‍या नगर निगम के मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी के 2500 सोलर स्‍ट्रीट लाइटें लगवाई जा रही हैं। मठ-मंदिरों में भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

एनटीपीसी ने लगाया सोलर प्लांट

अयोध्‍या शहर को सोलर पावर से जगमग करने के लिए एनटीपीसी का दर्शन नगर के पास सोलर प्लांट लगा रहा है। यहां पहले चरण में 40 मेगावॉट सोलर पावर का उत्पादन होगा।

इसको दर्शन नगर की पावर ग्रिड से जोड़ने के लिए काम चल रहा है। अधिशासी अभियंता अमिय कुमार सिंह ने बताया कि इस सोलर प्‍लांट के चालू हो जाने के बाद अयोध्या श‍हर की 50 फीसदी पावर सप्‍लाई सोलर प्लांट से होगी।