चेन्नई।(www.arya-tv.com) यहां चल रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया की हालत पतली हो गई है। इंग्लैंड ने भारत के सामने 420 रन का विशाल लक्ष्य दिया और आज भारत को अंतिम दिन भारत को 381 रन बनाने थे।
पीएम मोदी ने अफगानिस्तान को यह देने के बाद, करने लगा भारत का आभार प्रकट
टीम इंडिया ने लंच तक छह विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं। लंच तक विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे। अभी भी भारत को जीत के लिए 276 रन चाहिए जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए चार विकेट की दरकार है। शुभमन गिल को छोड़कर इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया है। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ चार विकेट चाहिए और मैच में अभी 66 ओवर का खेल बाकी है।
मुख्यमंत्री के टीकाकरण को लेकर कड़े आदेश, यह है फरमान
दरअसल इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चेन्नई टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है। विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस 38 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपनी रिवर्स स्विंग गेंदों से भारत के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया और इंग्लैंड को जीत के करीब ले गए। एंडरसन ने एक ही ओवर में शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को आउट किया।