तालिबान की कोशिश हुई नाकाम, नॉर्दन एलायंस ने मार गिराया तालिबान के 30 से ज्यादा लड़ाके

International

(www.arya-tv.com) तालिबान अफगानिस्तान पर भले ही अपनी हुकूमत चला सकता है, लेकिन पंजशीर पर कब्जा करना उसके लिए अब भी एक सपना है। हालांकि, तालिबानी लड़ाके लगातार इस द्वीप को कब्जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन औंधेमुंह गिर जाते हैं। 30 अगस्त से ही पंजशीर में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच जंग जारी है।

पंजशीर के अलग-अलग इलाकों में तालिबान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है , लेकिन नॉर्दर्न एलायंस नस्तनाबूत कर दे रहा है। नॉर्दर्न एलायंस की मानें तो पंजशीर की हर एंट्री पर पैनी नजर है, शोतुल में तालिबान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। नॉर्दन एलायंस के विद्रोही नेता अहमद मसूद और पूर्व राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने पंजशीर को तालिबान से बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। 

तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच जारी जंग में 30 से ज्यादा तालिबानी लड़ाके को मारे जाने की बात कही जा रही है। नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि जहां पर गोलीबारी हुई वहां करीब 30 से अधिक तालिबानी लड़ाकों के शव पड़े हैं, बाद में हमने उन्हें वापस लौटाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं ले गए।

एक सप्ताह से बना है तनाव
बता दें कि तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी पर अब तक सबसे बड़ा हमला किया है । बीते एक सप्ताह से यहां का माहौल तनाव भरा है। तालिबान की ओर से लगातार गोले-बारुद और रॉकेट छोड़े जा रहे हैं। वहीं, नॉर्दन एलायंस भी करारा जवाब दे रहा है। तालिबान पंजशीर को किसी तरह कब्जाना चाहता है, लेकिन उसका मंसूबा पूरा नहीं हो पा रहा है।