(www.Arya Tv .Com)कला साहित्य शिल्प संस्कृति एवं व्यंजनों का अद्भुत संगम ताज महोत्सव 2024 का आयोजन 17 फरवरी से 27 फरवरी तक शिल्पग्राम परिसर व अन्य जगहों पर आयोजित किया जाएगा. संस्कृति के अनूठे आयोजन की थीम इस वर्ष ‘संस्कृति और समृद्धि’ पर निर्धारित की गई है. ये ताज महोत्सव के आयोजन को संस्कृति के साथ-साथ हमारे देश में हो रहे विकास को भी जोड़ता है.
आगरा की कमिश्नर रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गॉड ,आगरा नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र,आरुषि मिश्रा वन विभाग ने ताज खेमा होटल में ताज महोत्सव 2024 के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विस्तृत कार्यक्रमों की लिस्ट जारी की. 32 वें ताज महोत्सव फेस्टिवल में आधा दर्जन से अधिक नए प्रयोग किए गए हैं . इसमें हॉट एयर बैलून और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को पहली बार शामिल किया गया है.
ताज महोत्सव 2024 में दिखेंगे नए कार्यक्रम
ताज महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए पहली बार ताज महोत्सव 2024 में कई कार्यक्रमों को जोड़ा गया है. इनमें गर्ल्स बाइक रैली, ताज कार रैली ,काइट फेस्टिवल, हॉट एयर बैलून, हेरिटेज वॉक, फ्लावर शो, सूर सरोवर में पक्षी प्रेमियों के लिए सेमिनार शामिल है. पहली बार इन नए कार्यक्रमों को ताज फेस्टिवल 2024 में जोड़ा गया है.
यह होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
ताज महोत्सव 2024 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अच्छी खासी जगह दी गई है. इसमें भारतीय संगीत एवं नृत्य की विभिन्न विधाओं का समावेश किया गया है. इसके अंतर्गत शास्त्रीय नृत्य में कथक ,भरतनाट्यम ,शास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय गायन, भोजपुरी गायन, अवधि गायन, कव्वाली, भजन संध्या, ब्रज लोकगीत एवं लोक नृत्य, बांसुरी वादन, सरोद वादन, सितार वादन, तबला वादन, पखावज वादन एवं रूद्रवीणा इत्यादि शामिल है.
ताज महोत्सव में शामिल होने वाले मुख्य कलाकार
ताज महोत्सव में इस बार कई फेमस बॉलीवुड और सिंगर को न्योता दिया गया है. इसमें अंकित तिवारी, जावेद अली, सलमान अली, स्वाती मिश्रा, मोनाली ठाकुर ,निजामी बंधु ,जस्सी, ओसमान मीर, तुलसी कुमार, सिद्धार्थ मोहन अनूप जलोटा, चंदन दास, अमित टंडन( स्टैंड अप कॉमेडियन) एवं मधुश्री ताज महोत्सव में चार चांद लगाएगी.