(www.arya-tv.com) गोरखपुर के गोला में व्यक्ति के जीवन की अवधि राष्ट्र के संदर्भ में नगण्य है। राष्ट्र का जीवन सहस्रों वर्ष का होता है। व्यक्ति सदा राष्ट्र के सामने प्रस्तुत नहीं रह सकता। दूसरे व्यक्ति का पूरा जीवन प्रेरणास्रोत है या नहीं इसीलिए व्यक्ति को गुरु मानने की परम्परा संघ में नहीं है।
बड़हलगंज स्थित भगवती भवन में चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-बड़हलगंज इकाई द्वारा आयोजित गुरुदक्षिणा कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए प्रान्त प्रचारक सुभाष ने यह बातें कहीं। कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नजर में व्यक्ति से अधिक महत्वपूर्ण राष्ट्र है। इसलिये आरएसएस पूरे राष्ट्र को सतत प्रेरणा एवं मार्गदर्शन देने वाले भगवाध्वज को गुरु मानता है।
भगवाध्वज को गुरु मानकर संघ के सभी कार्यक्रम उसकी छत्रछाया में चलते हैं। भगवा ध्वज हमारा प्रेरणास्त्रोत व हमारी संस्कृति एवं धर्म का सम्वाहक है। हमारे महापुरुषों का स्मरण कराने वाला है। हमारे साधु, महात्माओं व संतों के परिधान के गेरुए रंग से युक्त यह भगवाध्वज त्याग एवं समर्पण की प्रेरणा भी देता है। अध्यक्षता नगरसंघ चालक राजेश पटवा ने किया।
इस अवसर पर जिला प्रचारक आलोक, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, पूर्व प्रमुख रामबेलास तिवारी, रामबेलास यादव, वेदव्रत मिश्र, श्रीकांत सोनी, डा. इकबाल, मनोज निगम, अमन पटवा, उमेश निगम, अमित पटवा व रामदेव वर्मा आदि मौजूद रहे।