(www.arya-tv.com) AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने वाले विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे दिल्ली CM हाउस से ही डिटेन किया गया और पिछले गेट से सिविल लाइंस पुलिस थाना ले जाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, थाने ले जाकर विभव कुमार को गिरफ्तार करने की कार्रवाई पूरी की। विभव कुमार से पूछताछ भी की। अब पुलिस विभव कुमार को 30 हजारी कोर्ट में पेश करेगी। चर्चा है कि पुलिस उसका रिमांड मांग सकती है।
दूसरी ओर, विभव कुमार के वकील करन शर्मा भी थाने पहुंच गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को एक ईमेल किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं हर जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मीडिया के माध्यम से पता लगा कि मेरे खिलाफ FIR हुई है, लेकिन मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं दिया गया। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।
2 दिन से तलाश रही थी दिल्ली पुलिस
बता दें कि गुरुवार को स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस के 3 अधिकारी उनके बयान दर्ज करने उनके घर पहुंचे थे और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत देररात सिविल लाइंस थाने में विभव के कुमार FIR दर्ज की थी। वहीं जब पुलिस विभव कुमार के घर पहुंची तो वह नहीं मिला। 2 दिन से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई
दूसरी ओर, पुलिस ने गुरुवार देररात को ही स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल कराया। आज सुबह मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई, जिसमें स्वाति को 4 जगह चोट लगने की पुष्टि हुई है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति मालीवाल के बाएं पैर में चोट लगी है। दाई आंख में चोट के निशान मिले हैं। स्वाति के पूरे शरीर में 4 जगह गंभीर चोट लगी हैं और उनके सिर में जख्म है।