बॉलीवुड ब्रीफ:मोदी से जॉब मांगने पर ट्रोल हुईं स्वरा, कंगना ने उड़ाया इतिहास से अनजान युवाओं का मजाक

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)गुरुवार को सोशल मीडिया पर दो हैशटैग ट्रेड हुए। #मोदी_जॉब_दो और #मोदी_रोजगार_ दो। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसे यूथ की आवाज बताया है। उन्होंने ट्रेंड को फॉलो करते हुए लिखा है, “देश के युवाओं की आवाज कह रही है मोदी जॉब दो, मोदी रोजगार दो।” कई सोशल मीडिया यूजर्स स्वरा को उनकी पोस्ट के लिए ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, “ठीक से एक्टिंग करो। प्रोडक्शन हाउस तुम्हें काम देंगे। मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं। कोई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर नहीं।” एक यूजर का कमेंट हैं, “फिल्म इंडस्ट्री ज्यादातर टैलेंट, लुक्स और प्रभाव पर काम करती है। अगर आपके पास खुले हुए मुंह और ठंडे पसीने के साथ नॉन स्माइलिंग फेस हो तो मोदीजी क्या कर सकते हैं।”

2. देश के इतिहास से अनजान युवाओं को कंगना ने कहा प्राचीन बंदर, बोलीं- देखकर हैरत होती है
कंगना रनोट ने उन युवाओं का प्रिमिटिव मंकी यानी प्राचीन बंदर कहकर मजाक उड़ाया है, जो देश के इतिहास के बारे में गलत जानकारी रखते हैं। एक्ट्रेस ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो री-पोस्ट किया, जिसमें देश के कुछ युवा इंडियन हिस्ट्री से जुड़े सवालों के गलत जवाब दे रहे हैं। कैप्शन में कंगना ने लिखा है, “राष्ट्र के निर्माण के लिए कई लोगों ने कुर्बानी दी है। आज भी कई लोगो इसे एक करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं अपना बहुत सा समय और एनर्जी उन लोगों की खातिर खर्च करती हूं, जिन्होंने मुझे यह दी है और विरोध का सामना करती हूं। लेकिन जब मैं इन प्राचीन बंदरों को देखती हूं तो हैरत होती है कि क्या ये इस लायक हैं।”

4. ‘बधाई दो’ का पहला शेड्यूल पूजा, भूमि, राजकुमार ने सेट पर ‘पावरी’ स्टाइल में मनाया जश्न
राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर स्टारर ‘बधाई दो’ का फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल हो गया है। इस मौके को पूरी टीम ने सेट पर सेलिब्रेट किया। राजकुमार, भूमि, फिल्म के डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी और पूरी टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो उन्होंने वायरल ट्रेंड ‘पावरी हो रही है’ की स्टाइल में बनाया है। फिल्म के बैनर जंगली पिक्चर्स के सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है, “ये हमारी टीम है, ये इनकी मैडनेस है और यह हमारी शेड्यूल रैप की पावरी हो रही है।” यह फिल्म 2018 में आई नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘बधाई हो’ की सीक्वल

6. कटरीना कैफ की बहन इसाबेल फिल्म ‘टाइम टू डांस’ का ट्रेलर रिलीज, 12 मार्च को आएगी फिल्म
कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ और सूरज पंचोली स्टारर फिल्म ‘टाइम टू डांस’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। यह पहली हिंदी फिल्म है, जो बॉलरूम और लैटिन डांस फॉर्म्स पर बनी है। फिल्म में वालूश्चा डिसूजा और राजपाल यादव भी अहम किरदार में नजर आएंगे। स्टेनली डी कोस्टा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। है, जिसमें आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव की अहम भूमिका थी।