बागपत में एयर फोर्स स्टेशन के पास घूमता मिला संदिग्ध युवक, रोकने पर हुआ फरार

Meerut Zone

बागपत (www.arya-tv.com) जिले में स्थित चांदीनगर एयरफोर्स स्टेशन के पास मंगलवार अलसुबह एक संदिग्ध युवक घूमता हुआ मिला। सुरक्षाकर्मी ने रोका, तो वह जंगल में फरार हो गया। काफी तलाश के बाद भी संदिग्ध का पता नहीं चल सका।

चांदीनगर एयरफोर्स स्टेशन पर दिन में एटीएम से निकासी व केंद्रीय विद्यालय में लोगों का आवागमन रहता है। मंगलवार अलसुबह करीब पांच बजे मेन गेट के पास क्षेत्र के अंदर संदिग्ध करीब 20 वर्षीय युवक घूमता हुआ पहुंचा। सुरक्षाकर्मी ने उसे टोका, तो वह ललियाना गेट की तरफ मोटा वन में भाग खड़ा हुआ।

कर्मचारियों ने पीछा किया, लेकिन वह जंगल में फरार हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी गई। स्टेशन अधिकारी ने थाने पर तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।

कहना था कि ऐसा होना सुरक्षा में सेंध लगाने जैसा है। खुफिया विभाग भी मामले की जानकारी करने में जुटे हुए हैं। थाना चांदीनगर इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।