(www.arya-tv.com) 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए। इसके बाद से ही लगातार यह सवाल पूछा जा रहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? उधर विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित 10 सांसदों ने संसद से इस्तीफा दे दिया है।
तीनों राज्यों में सीएम पद के लिए बीजेपी खेमे में कई नाम पर चल रहे। कहा ये भी जा रहा कि इस बार नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। इन्ही कयासों के बीच संसद भवन परिसर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछ लिया।
अभी कुछ तय नहीं- बोले शाह
संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे अमित शाह ने नए सीएम पर रिएक्ट किया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछे गए सवाल का मुस्कुराते हुए जवाब दिया। उन्होंने बस इतना ही कहा कि अभी कुछ तय नहीं है। क्या इस सप्ताह में तय हो जाएगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि कर ही देंगे, लेट क्यों करना।
चेंज तो होते रहता है, जब हंसते हुए बोले शाह
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार चेंज होने की बात करते हुए पत्रकारों ने कुछ और जानने का प्रयास किया तो शाह ने हंसते हुए कहा कि चेंज तो होते रहते हैं। इधर एमपी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा की।
सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार
दोनों नेताओं के सांसद होने और केंद्र सरकार में मंत्री होने के बावजूद बीजेपी आलाकमान ने उनको मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर उतारा था। तोमर और पटेल दोनों ही विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं और ऐसे में आलाकमान को उन दोनों की भूमिका को लेकर जल्द से जल्द फैसला करना होगा। राजस्थान में भी नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा आलाकमान लगातार प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक कर रहा है।
बैठकों का दौर जारी
बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक सभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पार्टी के राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मीणा के वर्तमान में राज्य सभा सांसद और राठौड़ के राजस्थान से ही लोक सभा होने के बावजूद बीजेपी ने इन दोनों नेताओं को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा था। दोनों ही विधान सभा का चुनाव जीत चुके हैं।
ऐसे में इन दोनों नेताओं की भूमिका को लेकर भी पार्टी के आला नेताओं को जल्द से जल्द फैसला करना होगा। तीनों राज्यों में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मैराथन बैठक कर चर्चा की थी।