पालघर मॉब लींचिंग केस: SC ने उद्धव से 2 हफ्ते में मांगा जवाब, CBI को भी नोटिस

# ## National

मुंबई। पालघर हत्याकांड मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने 2 हफ्ते के अंदर इस मामले में जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से जवाब मांगा है।

आपको बता दें कि पालघर में दो साधुओ समेत 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। ये साधु एक मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार शुरु से ही ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है।

मृतक के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव सरकार से जवाब वहीं सीबीआई को भी एक नोटिस दिया है। एससी ने 2 हफ्ते के अंदर इस पूरे प्रकरण का जवाब मांगा है। जुलाई के दूसरे हफ्ते में फिर से इस मामले में सुनवाई होगी।

मृतक के परिजनों ने सीबीआई और एनआईए से जांच की मांग की थी उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र का कोई भरोसा नहीं है।