मैं बहुत भाग्यशाली हूं, मुझे अयोध्या आने का मौका मिला..सुपरस्टार रजनीकांत

# ## UP

(www.arya-tv.com) साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत रविवार दोपहर 3 बजे अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। वहां वह करीब 7 मिनट तक रुके। इसके बाद रामलला के दर्शन-पूजन करने रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे। इसके बाद वह निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को देखने पहुंचे। रामलला का आशीर्वाद लेकर रजनीकांत लखनऊ रवाना हो गए।

 रजनीकांत ने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि अयोध्या में दर्शन करने का मौका मिला। मेरी रामलला के दर्शन करने की के साल से इच्छा थी, जो आज पूरी हुई। रामलला का ऐतिहासिक मंदिर बन रहा है, जो बनने के बाद और भव्यता प्रदान करेगा।”

इससे पहले सुबह रजनीकांत ने लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उनके आवास पर गले लगाकर मुलाकात की। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के साथ उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा, “अखिलेश से 9 साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। उसी दिन से हम दोस्त हैं। फोन पर दोनों लोगों की बात होती है।

5 साल पहले मैं यहां एक शूटिंग के लिए आया था। लेकिन, मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी। लेकिन इस बार अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। उनके पिताजी से मेरी दोस्ती थी। पहली बार लखनऊ में अखिलेश से मिलकर अच्छा लगा।”

मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- जब दिल मिलते हैं, तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी, वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है।

शनिवार शाम को सीएम योगी से की थी मुलाकात
शनिवार शाम को रजनीकांत ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। सीएम हाउस में रजनीकांत का स्वागत योगी आदित्यनाथ ने किया। गाड़ी से उतरते ही रजनीकांत ने योगी के पैर छुए थे। आज दोपहर दो बजे रजनीकांत अयोध्या के लिए रवाना होंगे। वह रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखकर साधु-संतों से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, रजनीकांत भगवान राम की पूजा करने आ रहे हैं।