सनसेरा इंजीनियरिंग ने IPO का प्राइस बैंड शेयर किया तय

Business

(www.arya-tv.com) ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली सनसेरा इंजीनियरिंग ने अपने IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने प्राइस बैंड 733-734 रुपए प्रति शेयर तय किया है। निवेशक IPO में 14 से 16 सितंबर तक पैसा लगा सकेंगे। कंपनी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से IPO के जरिए लगभग 1,282 करोड़ रुपए जुटाएगी।

ऑफर फॉर सेल होगा IPO
ये IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा जिसमें प्रमोटर और शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इश्यू 14 सितंबर से 16 सितंबर तक खुलेगा। 1.72 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। कंपनी में इन्वेस्टर्स क्लाइंट एबेने की 35.40% और CVCIGP II कर्मचारी एबेने की 19.83% हिस्सेदारी है।

कंपनी का कारोबार
सनसेरा इंजीनियरिंग ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटोमोटिव सेटर्स के लिए प्रेसिशन इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। यह पैसेंजर व्हीकल्स और टू-व्हीलर्स के लिए कनेक्टिंग रॉड्स, क्रैंकशाफ्ट्स और गियर शिफ्टर की प्रमुख मैन्युफैक्चरर है। कंपनी के पास देश में 15 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। ये प्लांट कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और गुजरात में हैं। कंपनी का एक प्लांट स्वीडन में भी है।

पिछले फाइनेंशियल ईयर कंपनी की आय और मुनाफा बढ़ा
पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 1,572.36 करोड़ रुपए थी। नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई थी और यह 109.86 करोड़ रुपए हो गया था।