शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया अंबर गांव में मंगलवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार सरैया अंबर निवासी अभिमन्यु यादव के घर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला। उन्होंने घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में रखे महिलाओं के चैन, पायल, माथेबेदी, बिछिया, मंगलसूत्र सहित अन्य कीमती जेवरात और हजारों रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरी के बाद चोर जेवरों के संदूक और डिब्बे घर के पीछे खेत और सीवान में फेंक गए, जो सुबह बिखरे हुए मिले।सुबह घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना पर शिवगढ़ थानाध्यक्ष ज्ञानेश दूबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
