समयावधि पूरी कर चुके व विवादित पुलिसकर्मियों को हटाया जायेगा: पुलिस कमिश्नर

Lucknow

लखनऊ। थानों पर आने वाले फरीयादियों की सुनवाई में लापरवाही और किसी भी घटना की सही जानकारी अधिकारियों को न देने वाले थानेदारों की अब खैर नही है, सचिवालय के रिटायर्ड कर्मी के घर में बंधक बनाकर हुई लूट मामले में लापरवाही मिलने पर पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पाण्डेय ने काकोरी कोतवाल को लाईन हाजिर कर अपने ईरादे साफ कर दिये हैं।

इसके अलावा पुलिस कमिश्नर की नजर उन रसूखदार वर्दीधारियों पर भी है जो लम्बे समय से राजधानी में ही जमे हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कमिश्नर की तरफ से एक दो दिन कुछ एक और पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाई हो सकती है।

पहले लॉकडाउन और अब अनलॉक में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही राजधानी पुलिस के मुखिया पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पाण्डेय ने आर्य टीवी के साथ खास बातचीत में ऐसे ही कई अहम् मुद्दों पर बेबाकी के साथ जवाब दिया। कोरोना को लेकर अनलॉक में पुलिस के रुख पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अनलॉक के बाद शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल गये हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शुरु हो गया है ऐसे में हमारी जिम्मदारी और भी बढ़ गयी है। उन्होने कहा कि सभी थानों को स्पष्ट आदेश हैं कि कहीं पर भी शासन की गाईडलाईन का उल्लघंन होता न मिले।

उन्होने कहा कि पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे लगातार पेट्रोलिंग कर इस बात का ध्यान रखें कि कहीं पर भी अनावश्यक रुप से भीड़भाड़ न होने पाये और हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही रोड पर निकले। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान व एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाई की जाये। शहर में अपराधिक वारदातों के सवाल पर उन्होने कहा कि वे लगातार क्राईम कंट्रोल के लिए कार्य कर रहे हैं और जो भी वारदाते हुई हैं उनको शीघ्र ही वर्कआडट भी किया गया है।

कमिश्नरेट बनने से पहले के दागी पुलिसकर्मियों के सवाल पर पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि वे अनुशासन को लेकर हमेशा सख्त रहते हैं और इसमें चाहें पुलिस कर्मी ही क्यो न हों। उन्होने कहा कि उन्हे जहां पर भी पुलिस की लापरवाही की शिकायत मिली है वहां पर कार्यवाई की गयी है। कमिश्नर ने उदाहरण के लिए इंदिरा नगर थाने के दरोगा पर की गयी कार्यवाही का जिक्र किया। कमिश्नर ने कहा कि जहां तक लम्बे समय से राजधानी में जमे कोतवाल व दरोगा की बात है इस बारे में भी जानकारी की जा रही है और जो पुलिस कर्मी समयवधि पूरी कर चुके हैं और या फिर विवादित हैं उन्हे भी हटाया जायेगा।

कमिश्नर ने यह भी साफ किया कि जिसकी जहां पर तैनाती है वह वहीं पर कार्य करेगा और अगर कोई पुलिसकर्मी अपने तैनाती स्थल से हटकर नियम विरुद्ध कार्य करता मिलेगा उस पर भी कड़ी कार्यवाई की जायेगी। पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पाण्डेय ने लोगों से अपील की वे अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकलें शासन व स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का पालन करे ताकि पुलिस को उनकी सुरक्षा करने में आसानी हो।  आर्य टीवी के साथ विशेष बातचीत में पुलिस कमिश्नर ने बेबाकी से ये बातें कही।