स्टूडेंट फ़ॉर सेवा द्वारा ने बस्तियों में भोजन वितरण किया

Lucknow
  • स्टूडेंट फ़ॉर सेवा द्वारा ने बस्तियों में भोजन वितरण किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लखनऊ दक्षिण कैंट नगर के स्टूडेंट फ़ॉर सेवा द्वारा नानाजी देशमुख जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में आज कई सेवा बस्तियों में भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ज़िला संयोजक अविजित झा, नगर मंत्री अंशिका सिंह, संस्कृत पाठशाला इकाई अध्यक्ष रिया सिंह,कोमल गुप्ता, इकाई अध्यक्ष मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज दुत्य्या पाली सत्यम सिंह, इकाई मंत्री मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज प्रथम पाली देवराज कृष, कोमल गुप्ता, दीपांशी, प्रियंका सिंह चौहान,आदित्य मिश्रा, विकास तिवारी की उपस्थिति रही।