आर्यकुल कॉलेज में स्टूडेंट फेडरेशन चुनाव:  वाइस प्रेसिडेंट बने गरिमा यादव और शिवम सिंह चौहान

Lucknow
  • आर्यकुल कॉलेज में स्टूडेंट फेडरेशन चुनाव:  वाइस प्रेसिडेंट बने गरिमा यादव और शिवम सिंह चौहान

(www.arya-tv.com)सरोजनीनगर बिजनौर स्थित ग्रुफ ऑफ कॉलेज के स्टूडेंट फेडरेशन चुनाव का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। जिसमें दो वाइस प्रेसिडेंट को चुना गया। कॉलेज में 17 जनवरी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑनलाइन/ऑफलाइन छात्रसंघ चुनाव कराएं गये थे। मुख्य चुनाव ​अधिकारी प्रो.आदित्य सिंह और रिटर्निंग ऑफिसर प्रणव पाण्डेय  ने बताया कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन स्टूडेंट फेडरेशन चुनाव के परिणाम का ऐलान कर दिया गया। जिसमें भारी मतों के साथ गरिमा यादव व शिवम सिंह चौहान विजय हुए। बता दें, शिवम सिंह चौहान और वाइस प्रसिडेंट के लिए दूसरे उम्मीदवार विवेक सिंह के बीच कांटे की टक्कर रही है। दोनों में महज 5 वोटों का अंतर रहा।

  • डॉ. सशक्त सिंह ने विजेता छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया

आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विजेता प्रत्याशियों को बैच लगाकर सम्मानित किया। जिसमें वाइस प्रेसिडेंट के लिए गरिमा यादव और शिवम सिंह चौहान को सम्मानित किया गया। कॉलेज के चार हाउसों (वल्लभी, तक्षशिला, नालंदा, उज्जैन) के कैप्टन और वाइस कैप्टन के विजेता प्रत्याशियों की घोषणा हुई। जिसमें वल्लभी हाउस से कैप्टन शशांक त्रिपाठी, आर्यन सिंह, अकेंश सिंह और वाइस कैप्टन में रक्षा श्रीवास्तव , अनुराग सिंह, मोहित कुमार, गौरव यादव विजेता हुए।

नालंदा हाउस से गौरव शुक्ला, दिव्यामान, राजेश कुमार कैप्टन विजेता बने और वाइस कैप्टन खुशबू कुमारी, अंकित सिंह, मयंक यादव, शिल्पी तिवारी विजेता बनी। उज्जैन हाउस से कैप्टन शिवम द्विवेदी, हरिताभ तिवारी और वाइस कैप्टन शुभम कुमार गुप्ता, अनुराग शर्मा, शिवम चौधरी, आदित्य जायसवाल बने।

तक्षशिला हाउस से कैप्टन कविता शुक्ला, आशीष प्रताप सिंह और अजय गौतम विजेता हुए। वहीं, आकाश पांडे, शशांक वर्मा, श्रेय त्रिपाठी, अफसाना अंसारी, हर्षित कौर सैनी वाइस कैप्टन बने। अतं में कॉलेज के निदेशक डॉ. सशक्त सिंह प्रेसिडेंट चुने गए। समारोह में फार्मेसी,एजुकेशन और मैनेजमेंट के वरिष्ठ प्रोफेसर और सहायक प्रो.सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।