(www.arya-tv.com) अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र में स्कूल जाते वक्त तीन सगे भाई-बहनों को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।बाकी भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
सलोनी,पूजा और बेटा प्रदीप बाइक से पढ़ने जा रहे थे
बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे मवई थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी घनश्याम लोधी की दो बेटी सलोनी,पूजा और बेटा प्रदीप बाइक से कृष्णा वती इंटर कॉलेज भिटवा पढ़ने के लिए जा रही थीं।तभी मदार पुर गांव के समीप सामने आ रही ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट आकर तीनों रोड पर गिर गए।
सलोनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से सलोनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।प्रदीप और पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को रुदौली सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक छात्रा सलोनी को मृत घोषित कर दिया।दोनों भाई-बहन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।उधर रुदौली कोतवाली की पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
ट्रैक्टर-ट्राली को चालक लेकर फरार
मवई थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को चालक लेकर फरार हो गया है जिसकी तलाश कराई जा रही है।