LDA बहुमंजिली इमारतों का होगा स्ट्रक्चरल ऑडिट : फर्जी बहुमंजिला बनाया तो बिल्डर पर होगी कार्यवाही

Lucknow

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई प्राधिकरण बोर्ड की 177वीं बैठक में कई प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा लखनऊ विकास क्षेत्र में स्थित बहुमंजिली इमारतों में फायर सेफ्टी की तरह स्ट्रक्चरल सेफ्टी सुनिश्चित कराने के सम्बंध में प्रस्ताव दिया गया, जिसे बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया। इसके अंतर्गत अब 15 मीटर अथवा उससे अधिक ऊंची इमारतों में स्ट्रक्चरल ऑडिट कराना अनिवार्य होगा। ऑडिट हेतु निरीक्षण के लिए प्राधिकरण द्वारा थर्ड पार्टी एजेंसी का पैनल गठित किया जाएगा, जोकि बहुमंजिला भवनों के निर्माण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता की जांच करेगा। किसी भी योजना का अधिभोग प्रमाण पत्र जारी होने के उपरांत 05 वर्ष तक स्ट्रक्चरल ऑडिट का जिम्मा बिल्डर का ही होगा। इसके अंतर्गत यह भी प्राविधान किया गया है कि बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृति कराते समय बिल्डर को उक्त बिल्डिंग की प्रस्तावित उम्र का भी उल्लेख करना होगा।