न्यू ईयर पर शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, होगी कड़ी कार्रवाई

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)कानपुर. यदि आप न्यू ईयर पर पार्टी मनाने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि पार्टी में शराब पीने के बाद कानपुर शहर में गाड़ी चलाना जेल की हवा खिला सकता है. इतना ही नहीं बल्कि पुलिस संबंधित के खिलाफ 151 का मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल देगी.

नया साल आने वाला है, साल के पहले दिन दुनियाभर के लोग पार्टी करते हैं, इसमें कई लोग शराब का भी सेवन करते हैं, लेकिन शराब पीकर गाड़ी चलाना कानपुर शहर में मुसीबत में डाल देगा. पुलिस ने नया साल शुरू होने पहले ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर रोक लगाने के लिए खास कदम उठाया है. इसके तहत पुलिस प्रशासन ने चौराहों पर वाहन चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को शराब मापने वाली इनहेलर मशीन दी है.

जा सकते हैं जेल
कानपुर में लगातार हिट एंड रन के केस सामने आ रहे हैं. वहीं अधिकतर दुर्घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हो रही हैं. ऐसे में यहां प्रशासन ने सभी चौराहों पर ट्रैफिक में चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को अल्कोहल चेक करने की मशीन दे दी है. इससे जांच करने पर यदि किसी व्यक्ति के शरीर में अल्कोहल की मात्रा 200 ml से ज्यादा पाई जाती है, तो तत्काल प्रभाव से उसे जेल भेज दिया जाएगा.

कड़ी कार्रवाई
नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक जांच में अगर 200 ml से ज्यादा शराब शरीर में पाई जाती है, तो तत्काल प्रभाव से उसे जेल भेज दिया जाएगा. उसके खिलाफ 151 की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जुर्माना भी वसूल किया जाएगा. नए साल पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के पुलिस ने ये पहले शुरू की है.